अब लगवाइए 40% छूट पर Loom Solar का 2 KW सोलर सिस्टम!

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Cost of installing Loom Solar 2KW Solar System: जैसा कि हम सभी जानते हैं आज की डेट में हर कोई सोलर सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा है अपने घरों में, क्योंकि सोलर सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जो सूर्य ऊर्जा को बिजली में उत्पादन करता है. और सोलर सिस्टम लगवाने में एक बार ही पैसा इन्वेस्ट होता है उसके बाद सोलर सिस्टम आपके घर के बिजली के बिल को हमेशा के लिए बचाएगा. आपको बता दे यदि आप लूम सोलर कंपनी का 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं.

तो उससे पहले आपको जानना होगा कि आपके घर में दिन भर में कितनी यूनिट बिजली की खपत हो जाती है. यदि आपके घर में एक दिन में 8 से 10 मिनट बिजली की खपत होती है. तो आप तभी 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम अपने घर में लगवाए, अब बात की जाए कि आप 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम से क्या-क्या उपकरण चला सकते हैं. यदि आप अपने घर में 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो आप इस सोलर सिस्टम की मदद से  Water Pump, AC, Cooler, फ्रिज से लेकर 2 Floor घर के सभी उपकरण चला सकते हैं.

तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए किन-किन कॉम्पोनेंट्स की जरूरत पड़ेगी. टोटल खर्चा क्या होगा और अन्य कुछ विशेष जानकारियां भी बताएंगे. यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, और आपको उसे विषय में कोई भी जानकारी नहीं है. तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए सभी जानकारी को अच्छी तरीके से प्राप्त करने के लिए…

Cost of installing Loom Solar 2KW Solar System
Cost of installing Loom Solar 2KW Solar System

Loom Solar 2KW Solar System के सभी कॉम्पोनेंट्स

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए तो, सोलर सिस्टम लगवाने से पहले हमेशा हमें सोलर सिस्टम के सभी कॉम्पोनेंट्स की जरूरत पड़ती है. अब बात की जाए सोलर सिस्टम के कितने कॉम्पोनेंट्स होते हैं, सोलर सिस्टम के तीन कॉम्पोनेंट्स होते हैं.

यह भी पढ़िए- Hero Vida V1 Pro: अब हीरो कंपनी दे रही है! इंश्योरेंस फ्री और एक्स्ट्रा वारंटी, अब बिल्कुल देर ना करें

सोलर पैनल, सोलर बैटरी और सोलर इन्वर्टर इन सभी कॉम्पोनेंट्स की जरूरत पड़ती है. एक सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए, अब बात की जाए सबसे पहले सोलर पैनल की यदि आप 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं. तो आपको 2 किलो वाट सोलर पैनल की कीमत ₹85K से ₹90,000 रुपए तक पड़ेगी.

सोलर बैटरी

2 किलोवाट की सोलर सिस्टम लगवाने के लिए हमें 4 बैटरी की आवश्यकता होगी. जो की एक बैटरी 100Ah की होगी, जिसकी कीमत ₹10,000 होगी. इस हिसाब से चार बैटरियों की कीमत लगभग आपको ₹40,000 तक पड़ेगी.

2kva सोलर इन्वर्टर

यदि आप 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 2kva के इनवर्टर की आवश्यकता होगी. इस इनवर्टर में आप चार बैटरियां कनेक्ट कर सकते हैं, साथ ही साथ यह सोलर इनवर्टर 2 किलोवाट तक का लोड आराम से उठा सकता है. इस सोलर इनवर्टर की कीमत आपको ₹25000 तक पड़ जाएगी. साथ ही साथ जब कभी भी हम सोलर सिस्टम लगते हैं, तो उसके साथ अन्य खर्च भी होते हैं. 2 किलो वाट की सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपका ₹20,000 अलग से खर्च होगा.

Loom Solar 2KW Solar System लगवाने का टोटल खर्चा

सोलर पैनल की कीमतRs. ₹90,000
सोलर बैटरी की कीमतRs. ₹40,000
सोलर इनवर्टर की कीमतRs. ₹25,000
अन्य खर्चRs. ₹20,000
2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने के लिए टोटल खर्चाRs. ₹1,75,000

Leave a Comment

Join Telegram Group