बस इतनी कीमत पर लगवाइए Vikram Solar Off Grid 2KW Solar System! जानिए टोटल खर्चा

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Cost of intallation vikram solar off grid 2kw solar system: जैसा कि हम सभी जानते हैं आज की डेट में हर आम भारतीय नागरिक बिजली के बल से बचने के लिए, अपने घर के सभी बिजली से चलने वाले उपकरणों को सोलर सिस्टम की मदद से चला रहे हैं. अब हर आम भारतीय नागरिक आज की डेट में अपने घर में एक बेहतर कंपनी का एक किफायती सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. क्योंकि सोलर सिस्टम लगवाना एक लंबे समय के लिए लाभदायक होता है.

क्योंकि सोलर सिस्टम में हमेशा आपका एक बार पैसा इन्वेस्ट होगा, उसके बाद आपका पैसा बचेगा ही, क्योंकि अगर आप अपनी बिजली से हेवी लोड वाले उपकरण चलते हैं. तो महीने का बिल बहुत ज्यादा हो जाता है. लेकिन अगर आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं, तो आपको बिजली के बिल से बचने का शानदार मौका मिल जाएगा.

तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको विक्रम सोलर कंपनी के ऑफ ग्रेट 2 किलोवाट सोलर सिस्टम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. साथ ही साथ हम आपको यह बताएंगे कि अगर आप इस सोलर सिस्टम को अपने घर में लगवाते हैं तो आपका टोटल खर्चा कितना होगा. अगर आप निश्चित कर चुके हैं कि आपको यही सोलर सिस्टम लगवाना है, तो लगवाने हेतु हम आपको इसी लेख में डीलर का नंबर भी प्रदान करेंगे….

Cost of intallation vikram solar off grid 2kw solar system
Cost of intallation vikram solar off grid 2kw solar system

आपके घर के लिए रहेगा बिल्कुल बेस्ट

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

आपको बता दें 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 8 से 10 यूनिट बिजली की प्रोड्यूस करता है. इसका मतलब आप अपने घर के ज्यादातर उपकरणों को इस सोलर सिस्टम की मदद से चला सकते हैं. क्योंकि एक आम परिवार के एक दिन की बिजली की खपत 8 से 10 यूनिट बिजली की ही होती है.

यह भी पढ़िए- Adani का 1 kW का On-Grid सोलर सिस्टम लगवाएं, मिलेगी सब्सिडी और dealer का नंबर यह रहा

आपको बता दें यदि आप दो किलोवाट सोलर सिस्टम को लगवाना चाहते हैं. तो आप इस सोलर सिस्टम को अपने घर की छत या अपने घर के आंगन में आराम से लगवा सकते हैं. क्योंकि इस सोलर सिस्टम को लगवाने के लिए आपको बस 12 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी. तो चलिए जानते हैं 2 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने का टोटल खर्चा कितना होगा.

Vikram Solar Off Grid 2KW Solar System लगवाने का टोटल खर्चा

इंडिया की नंबर वन सोलर कंपनी यानी विक्रम सोलर कंपनी के अनुसार 2 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने का टोटल खर्चा लगभग ₹1,20,000 रुपए है. जिसमें आपको 800 पैनल, 2 किलोवाट का सोलर इन्वर्टर, 4 सोलर बैटरीज, 40 एंपियर का चार्ज कंट्रोलर और कुछ अन्य खर्च जैसे-सोलर पैनल स्टैंड, DCDB, ACDB, GI स्ट्रक्चर, बायर्स और कनेक्टर इन सभी चीजों के खर्च भी शामिल है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे तो, आप 2 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर 30 परसेंट तक का सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप सब्सिडी के लिए पात्र हैं, यदि आप सब्सिडी के लिए पात्रता नहीं है तो आप सब्सिडी का फायदा नहीं उठा पाएंगे.

लगवाने के लिए Authorised Dealer का नंबर यहां से प्राप्त करें: Click Here

Leave a Comment

Join Telegram Group