Insurance Renewal For Bike ICICI Lombard: सबसे सस्ता और भरोसे मंद बाइक इंश्योरेंस ! जानिए कीमत और कवरेज !

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

ICICI Lombard Bike Insurance: जैसा कि हम सभी जानते हैं ICICI बैंक भारत की सबसे बड़ी बैंकों में से एक है. 1955 से चली आ रही इस बैंक को भारत के लोग बहुत पसंद करते हैं और इस पर भरोसा भी करते हैं. इसी भरोसे को कायम रखते हुए ICICI बैंक ने देश के लोगों के लिए अपने इंश्योरेंस प्लान निकाले हैं. इन सभी इंश्योरेंस प्लान में से सबसे प्रसिद्ध ICICI Lombard Bike Insurance है, जिसे भारत के नागरिकों ने बहुत पसंद किया. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप अपना Bike Insurance कैसे रिन्यू कर सकते हैं.

Insurance Renewal For Bike ICICI Lombard
Insurance Renewal For Bike ICICI Lombard

Insurance Renewal For Bike ICICI Lombard:

2001 मैं ICICI ने अपनी इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना करी जिसका नाम ICICI Lombard General Insurance Company Ltd. रखा गया. इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगों को एक सस्ता और भरोसेमंद बाइक इंश्योरेंस प्रदान करना है. ICICI Lombard General Insurance Company Ltd. का बाइक इंश्योरेंस भारत के ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसंद आया और यह बाइक इंश्योरेंस आज भी बहुत पसंद किया जाता है.

यदि आप ICICI Lombard Bike Insurance खरीदना चाहते हैं तो आप इस इंश्योरेंस प्लान को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. अगर आप Bike Insurance को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको ICICI Lombard Bike Insurance की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ सामान्य जानकारी वेबसाइट पर भरनी होगी जैसे की आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट और आपकी सामान्य जानकारी जैसे- आपका नाम, पता, आधार कार्ड नंबर आदि.

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

ICICI Lombard Bike Insurance को ऑफलाइन खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी ICICI Lombard की ब्रांच में जाना होगा और एजेंट से बात करनी होगी. एजेंट से मिलने के बाद आप उनसे कवरेज के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Ather 450X Gen 3 Update: Ather कंपनी के सीईओ ने किया बड़ा ऐलान! अब नहीं करने होंगे ज्यादा रुपए खर्च!

ICICI Lombard Bike Insurance : कवरेज और कीमत!

ICICI Lombard Bike Insurance की कीमत और कवरेज के बारे में बात करें तो, इसकी कीमत और कवरेज कुछ फैक्टर्स पर निर्भर करती है. जैसे की बाइक का मॉडल, आपकी बाइक की मार्केट में कीमत, और आपकी बाइक की उम्र, आपकी बाइक कितनी पुरानी है. यह इंश्योरेंस प्लान खरीदने से पहले आप अपना ड्राइविंग रिकॉर्ड जरूर जांच लें ताकि आपको यह इंश्योरेंस खरीदने में कोई भी समस्या ना हो.

ICICI Lombard Bike Insurance की कवरेज की बात करें तो यह इंश्योरेंस पॉलिसी तीन इंश्योरेंस प्लान के साथ आती है जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • Own Damage Only: यह प्लान केवल दुर्घटना, चोरी, आग आदि के मामले में आपकी बाइक को हुए नुकसान को कवर करता है।
  • Third-party Liability Only: इसमें केवल आपकी बाइक से किसी तीसरे पक्ष को लगी चोट या क्षति से उत्पन्न होने वाली कानूनी देनदारियां शामिल हैं।
  • Comprehensive: यह दुर्घटना, चोरी, आग आदि के मामले में आपकी बाइक को तीसरे पक्ष की देनदारी और खुद की क्षति दोनों को कवर करता है।

Insurance Renewal For Bike ICICI Lombard: आपके नवीनीकरण मूल्य का अनुमान:

Insurance Renewal For Bike ICICI Lombard: यदि आप अपने ICICI Lombard Bike Insurance प्लान को renew करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ICICI Lombard Bike Insurance की वेबसाइट पर जाकर अपना यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर इंश्योरेंस या अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन डेट डालनी होगी. उसके बाद यह वेबसाइट आपको आपका प्रेजेंट बाइक इंश्योरेंस दिखाएगी. कंपनी ने आपकी बाइक इंश्योरेंस रिन्यू करने के तीन आप्शन उपलब्ध कराएं हैं. यदि आप अपने वर्तमान इंश्योरेंस प्लान से खुश हैं तो अपना मौजूदा कवरेज जारी रख सकते हैं.

इसके अलावा यदि आप अपने मौजूदा इंश्योरेंस प्लान में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो कंपनी ने इसकी सुविधा भी अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराई है. ICICI Lombard Bike Insurance आपको अपना वर्तमान और अतीत प्लान कंपेयर करने का भी ऑप्शन देता है. जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका वर्तमान प्लान पिछली वाले से महंगा तो नहीं है.

इसके बाद आपको अपना ICICI Lombard Bike Insurance रिन्यू करने के लिए पेमेंट करनी होगी. आप यह पेमेंट ऑनलाइन, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते हैं. आखिर में ICICI Lombard Bike Insurance आपका रिन्यूड इंश्योरेंस प्लान आपके ईमेल पर भेज देगी.

Leave a Comment

Join Telegram Group