Loom Solar का 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा, अब लगवाई 50% कम कीमत में….

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Loom Solar 2kW Solar System Price: दिन पर दिन एक यूनिट बिजली की कीमत बढ़ती ही जा रही है ऐसे में आम व्यक्ति अपने बिजली के बल से काफी ज्यादा परेशान हो चुका है. आपको बता दे भारत में अब काफी ज्यादा लोग ऐसे हो चुके हैं जो अपने बिजली के बल से काफी ज्यादा परेशान है लेकिन उनमें से कुछ लोगों ने अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा लिया है जिससे उनका बिजली का बिल एकदम जीरो हो चुका है. बता दे अगर आपका परिवार ना ज्यादा बड़ा है ना ज्यादा छोटा है, तो आपको 2 kW का सोलर सिस्टम लगवा लेना चाहिए क्योंकि यह सोलर सिस्टम दिन भर में 8 से 12 यूनिट की बिजली बनाता है.

यदि आप लोगों ने मन बना लिया है कि हम अपने घर पर 2kW का सोलर सिस्टम लगवाएंगे, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है क्योंकि हम आज एक ऐसी कंपनी का सोलर सिस्टम लेकर आए हैं जो बेहद ही सकता है, यह कंपनी भारत में अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले शानदार सोलर पैनल की वजह से काफी ज्यादा प्रसिद्ध है बता दे इस कंपनी का नाम Loom Solor हैं. चलिए जानते हैं 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा क्या होगा.

Loom Solar 2kW Solar System Price
Loom Solar 2kW Solar System Price:

चलाएगा घर के ज्यादातर उपकरण

यदि आपका घर दिन भर में 8 से 12 यूनिट बिजली की खपत करता है तो 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए बेस्ट रहेगा, बता दे इस सोलर सिस्टम के साथ आप घर के जाकर उपकरण जैसे फ्रिज, पंखा, लाइटिंग, एयर कंडीशनर, कूलर, आदि जैसे उपकरण चला सकता है बस शर्त यह है कि आपके पूरे घर का लोड 2 या 2.5 kW से ज्यादा का नहीं होना चाहिए.

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

यह भी पढ़िए- हीरो कंपनी ला रही है, अपना पहला हाइब्रिड स्कूटर! इलेक्ट्रिक के साथ-साथ चलेगा CNG से भी

लूम सोलर का सोलर पैनल लगवाने का खर्चा

आज की इस लेख में हम गरीब और अमीर लोगों दोनों के हद में रहते हुए आपको इन सोलर पैनल की कीमत के बारे में बताइए. यदि आप लोगों का बजट अच्छा है तो आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले bi-facial solar panel के साथ जा सकते हैं जिसकी 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत ₹85k से ₹90k तक पड़ेगी.

यदि आप लोगों का बजट कम है तो आप काम टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल (पॉलीक्री क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी) वाले सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं, जिसकी 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत ₹65k से ₹70k रुपए तक आएगी.

पड़ेगी 2-4 सोलर बैट्रींयों की जरूरत

यदि आप लोग अपने घर पर 2kW सोलर सिस्टम लगवाने का विचार बना लिया है तो बता दे स्कूल सिस्टम में आपको 100Ah वाली चार बेटियों की जरूरत पड़ेगी, जिसमें एक बैटरी की कीमत आपको ₹11000 यानी चार बैटरी की कीमत आपकी 44000 आएगी. यदि आप लोग का बजट कम है तो आप दो बैटरी को भी कनेक्ट कर सकते हैं जिनका कुल खर्च मात्र ₹22000 आएगा.

2 kVa का सोलर इन्वर्टर

आपको बता दे दो किलोवाट सोलर सिस्टम में आपको 2kva का सोलर इनवर्टर की जरूरत पड़ेगी जिसमें आप दो या चार बैटरी को कनेक्ट कर सकते हैं, बता दें यह सोलर इन्वर्टर 2 किलोवाट तक का लोड एक टाइम पर उठा सकता है. बता दे लूम सोलर का यह सोलर इनवर्टर आपको ₹25000 तक पड़ेगा. इस इनवर्टर के चलते आप घर का ज्यादा लोड जैसे फ्रिज, कलर, फैन, एयर कंडीशनर, लाइटिंग, कंप्यूटर आदि जैसे उपकरण चला सकते हैं बस शर्त इतनी सी है कि आपका लोड 2 किलोवाट से ज्यादा का नहीं होना चाहिए.

अन्य खर्च

सोलर सिस्टम लगवाते समय आपको सोलर पैनल, सोलर बैटरी, इनवर्टर के अलावा सेफ्टी डिवाइस पर भी पैसे खर्च करने होते हैं जैसे पैनल स्टैंड, कनेक्टिंग केबल्स, अर्थिंग, कनेक्टर आदि जिसकी कुल लागत आपको ₹20000 तक आएगी.

क्या है 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

बता दे दो किलोवाट का सोलर सिस्टम दिन भर में 8 से 12 यूनिट बिजली प्रोड्यूस करता है, यदि आप लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल के साथ जाते हैं तो आपका loom solor का 2kW का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा 1.80 लाख आएगा. यदि आप लोगों का बजट कम है तो आप कम टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं जिसका दो किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा आपका 1.65 लख रुपए आएगा.

Leave a Comment

Join Telegram Group