Loom Solar का 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाएं वह भी इतनी कम कीमत में

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Loom Solar 2kW Solor Systm Price: क्या आप भी अपने घर या ऑफिस के बिजली के बिल से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं, और आप भी सोच रहे हैं अपने घर या ऑफिस के लिए सोलर सिस्टम लगवाया जाए, तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है. क्योंकि यदि आपका घर दिन भर में 8 से 10 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है तो आप अपने घर पर लूम सोलर का 2 kW का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.

बता दे हम ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की बारे में बात कर रहे हैं जिसमें आपको बैटरी और इनवर्टर की आवश्यकता होती है. बता दें लूम सोलर के इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की मदद से आप घर के ज्यादातर उपकरण जैसे एयर कंडीशनर, लाइटिंग लोड, फैन, रेफ्रिजरेटर, कंप्यूटर, एलइडी टीवी आदि उपकरण चला सकते हैं. आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि दो किलोवाट का सोलर सिस्टम दिन भर में 8 से 9 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है, चलिए जानते हैं क्या है 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत…

Loom Solar 2kW Solor Systm Price
Loom Solar 2kW Solor Systm Price

Solar Panel Price

आपको बता दें 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की एस इंस्टॉलेशन के लिए हमें 12 स्क्वायर मीटर एरिया की जरूरत होती है. यदि आपका बजट ज्यादा है तो आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले पैनल यानी Mono Half Cut के (330 watt*6 )सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं, जिसकी एक पैनल की कीमत आपको 16000 रुपए और 6 सोलर पैनल की कीमत आपके 1 लाख ₹2000 पड़ेगी. यदि आपका बजट कम है तो आप पॉलीक्री क्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं जिसकी दो किलोवाट सोलर पैनल की कीमत आपको मात्र ₹70000 पड़ेगी.

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

यह भी पढ़िएGkon Roadies: क्या आप मात्र ₹25000 में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं? लेकिन आपको कहीं मिल नहीं रहा

सोलर इन्वर्टर

आपको बता दें 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको लूम सोलर के 2.5 kVa वाले सोलर इनवर्टर की जरूरत पड़ेगी, जो 2 किलोवाट का लोड सिंगल टाइम में उठा सकता है मतलब की आप इस सोलर सिस्टम की मदद से घर के जाकर उपकरण एक साथ चला सकते हैं बस साथ इतनी सी है कि आपका लोड 2 किलोवाट से ज्यादा का नहीं होना चाहिए. आपको बता दें लूम सोलर की 2.5 kVa वाले सोलर इनवर्टर की कीमत आपको ₹25000 तक पड़ेगी.

सोलर बैट्री प्राइस

2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको 150Ah की दो बैटरी की जरूरत पड़ेगी, जिस पर एक बैटरी कीमत आपको 15000 यानी दो बैटरी कीमत आपकी लगभग ₹30000 तक आएगी, अगर यदि आप लोगों का बजट कम है तो आप 100Ah की दो बैट्रींयों के साथ जा सकते हैं जिसकी एक बैटरी कीमत 10000 यानी दो बैटरी कीमत आपके ₹20000 तक आएगी.

अन्य खर्च

जैसा कि आप सभी को भी पता होगा सोलर सिस्टम लगवाते समय आपको सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल, सोलर बैटरी के अलावा और भी खर्च करने होते हैं जैसे सेफ्टी डिवाइस, अर्थिंग, Mc4 कनेक्टर, सोलर डीसी वायर, सोलर पैनल स्टैंड आदि की भी जरूरत होती है जिसकी कुल कीमत आपको ₹18000 से ₹20000 तक आएगी.

2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

जैसा कि हमने आपको बताया 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम दिन भर में 8 से 9 यूनिट बिजली उत्पादन कर सकता है, यदि आपका घर या ऑफिस दिन भर में आर से 9 यूनिट बिजली की खपत करता है तो इस सोलर सिस्टम की मदद से आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. बता दे लूम सोलर का 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा आपका 160000 से 180000 तक आएगा.

Leave a Comment

Join Telegram Group