Tata 6KW Solar System: इतना हो रहा खर्चा TATA कंपनी का 6Kw सोलर सिस्टम लगवाने का… 25 साल तक की लंबी वारंटी!

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Total Installation Cost of Tata 6KW Solar System: क्या आप भी अपने घर की बिजली की बिल से परेशान हो गए हैं, तो अब चिंता छोड़िए और लगवाइए टाटा कंपनी का 6 किलो वाट सोलर सिस्टम वह भी बिल्कुल भारी सब्सिडी पर, आपको बता दें साथ ही साथ टाटा कंपनी द्वारा 25 साल तक की वारंटी भी दी जाती है.

सोलर सिस्टम लगवाने पर, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको टाटा कंपनी के 6 किलो वाट सोलर सिस्टम लगवाने का टोटल खर्चा बताएंगे सब्सिडी के साथ, अगर आप भी टाटा कंपनी का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़िए; और ऐसी ही सौर ऊर्जा से संबंधित जानकारियां सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप चैनल से जुड़ सकते हैं.

Total Installation Cost of Tata 6KW Solar System
Total Installation Cost of Tata 6KW Solar System

Tata 6KW Solar System के प्रकार

सोलर सिस्टम लगवाने से पहले सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि हमें किस प्रकार की सोलर सिस्टम की आवश्यकता है, इसी पर निर्भर करता है एक सोलर सिस्टम लगवाने का टोटल खर्चा, वैसे तो भारतीय बाजार में तीन प्रकार के सोलर सिस्टम मौजूद हैं; ग्रिड-टाई, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड. यह तीन प्रकार के सोलर सिस्टम भारतीय बाजार में मौजूद हैं, आपको बता दें इन तीनों सोलर सिस्टम की अलग-अलग खूबी है और अलग-अलग कीमत है.

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

यह भी पढ़िए- iPhone 14 प्राइस ड्रॉप: कीमत में तुम्हें हुई भारी गिरावट!! मात्र ₹1,969 में बना लो अपना!! मिल रहा है ₹22,000 का भारी डिस्काउंट!!

Tata 6KW ग्रिड-टाई Solar System

आपको बता दें अगर आप टाटा कंपनी के 6 किलो वाट ग्रिड-टाई सोलर सिस्टम का चयन करते हैं, तो आपको इस सोलर सिस्टम लगवाने का टोटल खर्चा लगभग ₹3,00,000 तक का उठाना होगा. आपको बता दें इस प्रकार के सोलर सिस्टम की खास बात यह है कि ग्रिड-टाई सोलर सिस्टम बिजली बोर्ड के ग्रेड से जुड़ा होता है.

जिसकी मदद से आप अपनी एक्स्ट्रा बिजली को ग्रेड में वापस भेज सकते हैं. साथ ही साथ यह सोलर सिस्टम आपको नेट मीटरिंग की सुविधा भी प्रदान करता है. जिसकी मदद से आप अपना बिजली का बिल भी काम कर सकते हैं. आपको बता दें भारतीय सरकार द्वारा 6 किलोवाट ग्रिड-टाई सोलर सिस्टम लगवाने पर 20% की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है.

Tata 6KW ऑफ-ग्रिड Solar System

अगर आप 6 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम का चयन करते हैं, तो आपको इस प्रकार के सोलर सिस्टम लगवाने का टोटल खर्चा लगभग ₹4,20,000 का उठाना होगा. जिसमें आप 20 परसेंट तक की सब्सिडी भी पा सकते हैं. अब इस सोलर सिस्टम की खूबी की बात की जाए तो, यह सोलर सिस्टम गिरिडीह से अलग होता है, क्योंकि यह सोलर सिस्टम बैटरी से जुड़ा हुआ होता है. जिसकी मदद से आप अपनी बिजली को बैटरी में स्टोर कर सकते हैं.

Tata 6KW हाइब्रिड Solar System

हाइब्रिड सिस्टम में आपको ऑफ ग्रिड और ग्रिड-टाई इन दोनों प्रकार की सोलर सिस्टम की सुविधा मिल जाती है. आपको बता दें यह ऑफ गिरड और ग्रिड-टाई प्रकार के सोलर सिस्टम से काफी महंगा सोलर सिस्टम है. अगर आप इस प्रकार के सोलर सिस्टम का चयन करते हैं, तो आपका टोटल खर्चा इस प्रकार के सोलर सिस्टम लगवाने का लगभग ₹5,40,000 का होगा जिसमें आपको 20% तक की सब्सिडी भी मिल जाएगी.

Leave a Comment

Join Telegram Group